अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्लामी राष्ट्र ईरान के सदा और सीमा के प्रमुख डॉक्टर अली अस्करी ने बैरूत में हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी सैयद हसन नसरूल्लाह से भेंटवार्ता की। डॉक्टर अली अस्करी ने हसन नसरुल्लाह के साथ सीरिया, ईराक़ एवं लेबनान की वर्तमान स्थिति पर बात की एवं प्रतिरोध ब्लॉक की नई सफ़लताओं पर हसन नसरूल्लाह को बधाई दी।डॉक्टर अस्करी की सैयद हसन नसरूल्लाह के साथ भेंट में मीडिया की positive एवं negative भूमिकाओं की बात की भी समीक्षा की गई क्योंकि अगर किसी ब्लॉक की सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुँचती है तो दुश्मन इसका फ़ायदा उठा सकता है।
21 अक्तूबर 2017 - 06:37
समाचार कोड: 861621

डॉक्टर अली अस्करी ने हसन नसरुल्लाह के साथ सीरिया, ईराक़ एवं लेबनान की वर्तमान स्थिति पर बात की एवं प्रतिरोध ब्लॉक की नई सफ़लताओं पर हसन नसरूल्लाह को बधाई दी